प्रश्न 1 भक्तिन अपने पति को बुढऊ कहकर क्यों याद करती है ? उत्तर- लक्ष्मी के पति का जब निधन हुआ था, तब वह 36 वर्ष का था और उस समय लक्ष्मी 29 वर्ष की थी | आज उसके पति को मरे काफी वर्ष बीत चुके हैं और लक्ष्मी बूढ़ी हो चुकी है, अतः वह यह समझती है कि उसका पति भी ईश्वर के घर बूढ़ा हो गया होगा | यदि वह उसे बुढ़ऊ कहकर नहीं पुकारती है तो यह उसका घोर अपमान होगा| अतः वह अपने पति को बढ़ऊ कहकर याद करती है|
प्रश्न 2.लक्ष्मी के जीवन के तीसरे परिच्छेद में कौन सी घटना घटी जिसके कारण उसे अपना गाँव छो ड़कर शहर आना पड़ा ? उत्तर-लक्ष्मी के जीवन के तीसरे परिच्छेद में बड़ी बेटी किशोरी से युवती होते ही विधवा हो गई! जेठ और जिठौतो को एक अवसर मिल गया कि यदि विधवा बहन का विवाह अपने किसी परिचित के साथ करा दिया जाए तो उसकी संपत्ति को प्राप्त किया जा सकता है, इसलिए वे अपने तीतर लड़ाने वाले साले को विधवा बहन की विवाह के लिए बुला लाए | लक्ष्मी और उसकी बेटी ने उसे अस्वीकार कर दिया | तब जेठ और जेठानी ने मान न मान मैं तेरा मेहमान वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए पंचायत में लक्ष्मी की बेटी को गलत साबित करके तीतर बाज को उउसका पति घोषित करवा दिया| लक्ष्मी और उसकी बेटी मानी मन दुखी होकर रह गई| तीतर बाज ने घर में क लह का माहौल बना दिया और धीरे-धीरे खेती-बाड़ी सब कुछ खत्म हो गए| लक्ष्मी के लिए लगा देना भी भारी हो गया |लगान न देने पर एक दिन जमीदार ने भक्तिन को बुलाकर कड़ी धूप में खड़ा रखा | यह उसका अपमान था और इस अपमान को वह सहन नहीं कर सकी है और कमाई के विचार से शहर आ गई | By -Avadh Sir
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें