निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए (1) "वह तमीज तो बस आप लोगों को है, मैंने कहा तुम तो लड़ती हो", मैं तो सिर्फ कहना चाहती थी कि नौकर से काम लेने का भी ढंग होता है |" (क) वक्ता और श्रोता कौन है? कथन का आशय संदर्भ सहित स्पष्ट कीजिए. उत्तर -कथन की वक्ता इंदु है और श्रोता बड़ी बहू है | बेला ने मिश्रानी को यह कहकर काम से हटा दिया कि उसे काम करना नहीं आता | इन्दु अपनी भाभी बेला को समझाने गई | इन्दु ने कहा कि नौकरों से काम लेने का ढंग होना चाहिए | इस बात पर बेला बिगड़ जाती है और उपर्युक्त कथन कहती है|
(ख) वक्ता का परिचय दीजिए. उत्तर - इंदु दादा जी की लाडली पौत्री है | घर में बेला को छोड़कर वह सबसे अधिक पढी लिखी (प्राथमिक शिक्षा तक) महिला पात्र है | वह परेश की बहन और छोटी भाभी की पुत्री है | दादा जी की लाडली होने के कारण उसकी बात का बुरा कोई नहीं मानता है |
(ग) 'वह तमीज तो बस आप लोगों को है |' यह वाक्य किसने किससे कहा ? इस कथन से उसके स्वभाव की किस विशेषता का पता चलता है ? उत्तर -यह कथन बेला ने इंदु से कहा | इस बात से पता चलता है कि बेला में किसी बात का उत्तर देने का धैर्य नहीं है | वह छोटी-छोटी बातों पर क्रोधित हो जाती है | इसके अलावा वह दूसरों की भावनाओं की कद्र भी नहीं करती है | वह अपने मायके के तौर तरीकों व संपन्नता पर गर्व करती है |
(घ) बेला का चरित्र चित्रण कीजिए. उत्तर- दादा जी के घर की सबसे छोटी बहू है | वह परेश की पत्नी है | वह लाहौर के प्रतिष्ठित व संपन्न परिवार की सुशिक्षित लड़की है | थोड़ी नासमझी के कारण वह अपने पीहर को ससुराल से ऊंचा समझती है | धैर्य की कमी से छोटी-छोटी बातों पर क्रोधित हो जाती है और दूसरों की भावनाओं की कद्र नहीं करती है |
(ii)"और वह ढंग मुझे नहीं आता मैंने नौकर तो नहीं आ कर देखेंगे फिर कहने लगी काम लेने का ढंग से आता है से काम की परख हो " (क) वक्ता कौन है ? उसके संबंध में बताइए उत्तर -कथन की वास्तविक वक्ता बेला है | वह दादा जी के परिवार की सबसे छोटी बहू है और परेश की पत्नी है |वह लाहौर के प्रतिष्ठित व संपन्न कुल की सुशिक्षित लड़की है | उसे अपने मायके पर दर्प है और अपने मायके के सामने ससुराल को नीचा समझती है | वह बात बात में अपने मायके का जिक्र करती है |
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
(ख) कथन का संदर्भ स्पष्ट कीजिए | उत्तर- बेला ने रजवा को यह कहकर काम से निकाल दिया था कि उसे काम करना नहीं आता | इस पर इंदु उसे समझाने गई कि नौकर से काम लेने का ढंग होता है | इस पर बेला तुनक जाती है और उपर्युक्त कथन कहती है |
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
(ग) वक्ता ने अपने परिवार के बारे में क्या कहा ? उत्तर- वक्ता बेला ने कहा कि उसके मायके में ऐसी गंवार मिश्रानी दो दिन छोड़कर दो घड़ी भी नहीं टिक सकती | उसके मायके वालों को ही नौकरों से काम करवाना आता है | उसके मायके के नौकर सभ्य हैं और उन्हें ही ढंग से काम करना आता है |
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
(घ) इंदू कौन है ? उसका परिचय दीजिए उत्तर- इंदु दादा मूलराज की पौत्री है | वह दादाजी के सबसे छोटे पुत्र की पुत्री है और परेश की बहन है | वह बेला को छोड़कर घर की सभी महिला पात्रों में सबसे अधिक पढ़ी लिखी है | वह प्राथमिक शिक्षा उत्तीर्ण है I दादा जी की लाडली है |
=============================================================================
(iii) "मेरे मायके में यह होता है, मेरे मायके में यह नहीं होता है | अपने और अपने मायके के सामने तो किसी को कुछ समझती ही नहीं, हम तो उसके लिए मूर्ख, गंवार और असभ्य हैं |" (क) प्रस्तुत अवतरण "किस एकांकी से लिया गया है ? उक्त पंक्तियां किसने, किससे, किस संदर्भ में कही है ? उत्तर- प्रस्तुत अवतरण " सूखी डाली" एकांकी के प्रथम दृश्य से लिया गया है | कथन इंदु ने बड़ी बहू से कहा |इंदु बेला की बात बता रही है | बेला ने मिश्रानी को काम से हटा दिया | इंदु समझाने गई तो दोनों में बहस हो गई |बेला के द्वारा कही गई बातें इंदु बड़ी बहू को बता रही है |
(ख)'वह किसी को कुछ गिनती ही नहीं' 'वह' शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है ? उसके मायके में किस प्रकार का वातावरण था ? उत्तर- 'वह' शब्द का प्रयोग बेला के लिए किया गया है | बेला लाहौर के प्रतिष्ठित व संपन्न परिवार की सुशिक्षित लड़की है | उसके घर में भी नौकर थे लेकिन दादा मूलराज के परिवार की तरह नौकरों का सम्मान नहीं था | बेला की बातों से लगता है कि वहाँ सभी को अपने तरीके से रहने की आदत है |
(ग) उसके मायके से ससुराल के वातावरण में क्या अंतर है ? उत्तर- बेला के मायके का परिवार छोटा है और ससुराल संयुक्त परिवार है | ससुराल में नौकरोंं के साथ अच्छा व्यवहार किया जाता है | बेला के मायके में नौकर को नौकर ही समझा जाता है | दादा जी के परिवार में प्रेम से रहना सिखाया जाता है | संपन्नता दोनों परिवारोंं में है लेकिन संस्कारों में अंतर है |
(घ) उसका मन ससुराल में क्यों नहीं लगता ? अपनी गृहस्थी अलग बसाने के लिए वह क्या चाहती है ? उत्तर- दादा जी का परिवार संयुक्त परिवार है और बहू बेला को संयुक्त परिवार में रहने की आदत नहीं है | वह बिना किसी हस्तक्षेप के अपना जीवन जीना चाहती है | ससुराल में नए लोगों के बीच आकर उसे अकेलेपन का अनुभव होता है | अतः उसका मन ससुराल में नहीं लगता है | अपनी गृहस्थी अलग बसाने के लिए वह दादाजी के बागवाले मकान में रहना चाहती है, जो खाली पड़ा है | ===============================================================================
Thanku sir
जवाब देंहटाएंBahut badhiya answer hai
जवाब देंहटाएंThanks for answers
जवाब देंहटाएं