Farewell speech by Avadh sir for 12th class student’s farewell
सम्माननीय मंचस्थ पदाधिकारी, प्रबुद्ध शिक्षकगण, प्यारे विद्यार्थियों एवं आज के आकर्षण के विशिष्ट केंद्र विद्यालय से औपचारिक विदाई ले रहे बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ! आप सभी को यथा योग्य अभिवादन ! वैसे तो मंच पर बोलना आसान है लेकिन अवसर विदाई का हो तो थोड़ा मुश्किल हो जाता है |
आप लोगों के साथ बिताए एक लंबे अरसे को चंद मिनटों में व चंद शब्दों में व्यक्त करना .......समझ नहीं आता कि कहां से शुरू करूं | ……... चलो,वहीं ले चलता हूं, जिस दिन आपके कदम इस विद्यालय के परिसर में पड़े, मम्मी -पापा की अंगुली पकड़कर इस campus में आये और इस campus व अध्यापकों ने आपकी जिम्मेदारी संभाली | तब से लेकर अब तक इस campus के इतिहास में अनेक किस्से जुडते चले गए | आपके teachers ने आपकी नन्ही अंगुलियों को पकड़कर आपको लिखना सिखाया, कभी आप मचले तो गुदगुदाया , आपकी उंगलियों को पकड़कर मंच पर आना सिखाया, आपको सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेता देखकर सभी का सीना गर्व से फूला | आपकी बाल्यावस्था को किशोरावस्था और किशोरावस्था को युवावस्था की दहलीज पर आते हुए इस campus ने देखा है | बड़े होने के साथ साथ आपमे आई थोड़ी नादानी व थोड़ी समझदारियों को हमने महसूस किया है | आपकी नादानियों व समझदारियों और आपकी उछल कूद की अनगिनत कहानियां इस विद्यालय की यादों में समा गई है …...उन्हें मिटाया नहीं जा सकता | हम सभी का प्रयास था कि आप संस्कारवान बने, आप बेहतरीन नागरिक बने | अब आपके जीवन में एक नया मोड़ आने वाला है | कॉलेज नाम सुनते ही मन रोमांचित हो जाता है | नए दोस्त, नया माहौल व नये अवसर आपको मिलेंगे लेकिन सदैव अच्छे को चुनना | वर्ष 2020 मात्र नया वर्ष ही नहीं है, नया दशक भी है ! इसी दशक अनेक उतार-चढ़ाव आपके जीवन में आएंगे और इसी दशक में आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे | हम सबकी ओर से आप लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएँ वं ढेरों आशीर्वाद ! लौट कर आना और अपनी सफलता की कहानियां इस कैंपस को सुनाना | परीक्षा के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएँ ! (यह भाषण जनवरी 2020 में xii class की विदाई के समय मेरे द्वारा सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, के campus में दिया गया था | उसी भाषण को यहां लिखा गया है |)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें