ICSE हिंदी- एकांकी संचय. एकांकी ’दीपदान’ एकांकीकार -डॉ रामकुमार वर्मा. इस एकांकी को पढ़ने से पहले हमें मेवाड़ के इतिहास को थोड़ा जानना जरूरी हो जाता है | मेवाड़ में सिसोदिया वंश की स्थापना राणा हमीर सिंह ने की थी और इसी सिसोदिया वंश में पैदा हुए थे -राणा सांगा | राणा सांगा राणा रायमल के पुत्र थे | राणा सांगा के तीन पुत्र थे --रतन सिंह, विक्रमादित्य और उदय सिंह | राणा सांगा के निधन के बाद रतन सिंह मेवाड़ के शासक बने, जो 1528 से लेकर के 1531 तक मेवाड़ के शासक रहे | रतन सिंह की मृत्यु के बाद विक्रमादित्य मेवाड़ के शासक बनते हैं | 1531 दे 1536 तक मेवाड़ पर शासन रहते हैं | 1536 में एक घटना घटी, जिसका उल्लेख करना जरूरी है | राणा सांगा की मृत्यु के बाद कुछ दिनों बाद रानी कर्णावती जौहर कर लेती है...
THIS BLOG IS USEFUL TO ISC/ICSE/CBSE/RBSE BOARD STUDENTS. STUDENTS CAN UNDERSTAND THEIR HINDI CHAPTERS EXPLANATION , HINDI GRAMMAR, POEMS EXPLANTION AND ALSO CAN SEE ANSWER. BLOGGER IS A TEACHER AND HAVE 20 YEARS TEACHING EXPRIENCE.